2020 ICC T20 World Cup gets postponed, IPL 2020 gets a new window | वनइंडिया हिंदी

2020-07-20 2,837

International Cricket Council said Monday it has postponed this year's T20 World Cup in Australia due to novel coronavirus pandemic. The rest of the schedule will be as follows: ICC Men’s T20 World Cup 2021 will be held October –November 2021 with the final on 14 Nov 2021.ICC Men’s T20 World Cup 2022 will be held Oct –Nov 2022 with the final on 13 Nov 2022. ICC Men’s Cricket World Cup 2023 will be held in India Oct-Nov 2023 with the final on 26 November.

सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. आईसीसी टी20 विश्वकप कैंसल हो गया है. यानी इस साल टी20 विश्वकप नहीं खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर से इस बार टी20 विश्व खेला जाना था. लेकिन, कोरोना वायरस के कारण इस बड़े टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है. बहरहाल, अब फैंस लगातार दो साल टी20 विश्वकप का मजा ले पाएंगे. चूँकि. अगले तीन सालों में आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे. सबसे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 अक्टूबर और नवंबर में होगा, फाइनल 14 नवंबर को खेला दाएगा. फिर 2022 में भी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, फाइनल 13 नवंबर को होगा. इसके बाद साल 2023 में अक्टूबर-नवंबर में ही आईसीसी वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दूँ कि 2023 का विश्वकप भारत में खेला जाएगा.

#ICC #T20WorldCup #IPL